WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

गजब! हिमाचल में युवक के पेट से निकले 33 सिक्के, ऑपरेशन करते समय डॉक्टर हैरान, 300 रुपए निगले थे 

Bilaspur Himachal News : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से निकले सिक्के फोटो: PGDP

Bilaspur Himachal News : बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के (Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक युवक (Young Man) के पेट (Stomach) से 33 सिक्के (Coins) निकाले गए हैं। घुमारवीं (Ghumarwin) स्थित रेनबो अस्पताल (Rainbow Hospital) के डॉक्टरों (Doctors) ने बीते दिनों सोमवार को सफल ऑपरेशन (Surgery) कर युवक के पेट से ये सारे सिक्के निकाले।

डॉक्टर भी रह गए हैरान
जब डॉक्टरों (Doctors) ने युवक का एक्स-रे (X-ray) और एंडोस्कोपी (Endoscopy) की, तो पेट के अंदर सिक्कों (Coins) की मौजूदगी देखकर वे हैरान रह गए। ऑपरेशन के बाद 33 वर्षीय (33-Year-Old) युवक अब स्वस्थ (Healthy) है। डॉक्टरों के अनुसार, वह सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) नामक मानसिक बीमारी (Mental Disorder) से पीड़ित है, जिसके कारण उसे सिक्के निगलने की आदत थी।

कैसे हुआ मामला सामने?
बीते 31 जनवरी (January 31) को पेट दर्द (Stomach Pain) की शिकायत के बाद युवक के परिजन (Family Members) उसे अस्पताल (Hospital) लेकर आए। डॉक्टर अंकुश (Dr. Ankush) ने जांच (Examination) की जिसमें पता चला कि उसके पेट (Stomach) में बड़ी संख्या में सिक्के (Coins) हैं। ऑपरेशन करीब तीन घंटे (Three Hours) तक चला, जिसमें डॉक्टरों ने युवक के पेट से कुल 300 रुपए (300 Rupees) के सिक्के निकाले।

पेट में मिला 247 ग्राम धातु
युवक के पेट से निकले सिक्कों (Coins) का कुल वजन (Weight) 247 ग्राम था। इनमें 2 रुपए (2 Rupees) के 5 सिक्के, 10 रुपए (10 Rupees) के 27 सिक्के और 20 रुपए (20 Rupees) का एक सिक्का शामिल था।

Next Story