skip to content

Himachal News: टैक्सी स्टैंड में 23 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal News: कुल्लू। हिमाचल में छोटी छोटी बातों पर लोग एक दूसरे की हत्या करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की लाश कुल्लू जिला के पतलीकूहल में टैक्सी स्टैंड के पास मिली है। मृतक युवक स्थानीय है और उसकी पास ही के एक स्नूकर में एक अन्य स्थानीय युवक के साथ बहसबाजी हुई थी।

कुल्लू के पतलीकूहल में युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार सुबह के समय पुलिस को सूचना मिली कि पतलीकूहल के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया और जरूरी साक्ष्य जुटाए।

दो युवकों में हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल चौक में स्थित एक स्नूकर को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी युवक ने फोन पर मृतक युवक को धमकी दी। वहीं लोगों की मानें तो देर रात को भी पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड पर युवकों में झगड़ा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें:

युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक की पहचान अनूप ;23द्ध पुत्र अमरचंद निवासी वशकोला के रूप में हुई। जिस स्थान पर युवक की लाश मिली है वह पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है। एसपी साक्षी भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Himachal Assembly Session: सीएम सुक्खू ने सदन में बहस के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र को 3 चिट्ठियां लिखी, केकिन केंद्र से कोई मदद नहीं मिली.