पार्वती नदी में मिले अज्ञात शव की हुई पहचान, दिल्ली निवासी रोहित के रूप में

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिनों पार्वती नदी में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। वहीं कुल्लू पुलिस की टीम ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। शव की पहचान 20 साल के रोहित निवासी दिल्ली के रूप में हुई ह जो फरवरी माह में पार्वती नदी में बह गया था।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बीते दिनों जारी पुलिस की टीम ने पार्वती नदी से एक शव बरामद किया था वही उसे पोस्टमार्टम के लिए नर्क मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां पर फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी कार्रवाई पूरी की थी। वहीं बीते माह गुमशुदा हुए व्यक्तियों के परिजनों से जब संपर्क किया गया तो दिल्ली से रोहित के परिजन कुल्लू आए और उन्होंने शव की भी शिनाख्त की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अब शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Posts

Related Posts