डमटाल: पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिल टॉप के समीप एक ट्रक में अचानक आग लग गई है। वहीं मौके पर ट्रक चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है। मगर ट्रक पूरी तरह से राख में तबदील हो गया है। ट्रक में पड़े करीब चार पांच गैस सिलेंडर जो कि आग में चपेट में आ गए और एक एक कर फटने लग पड़े, जिसके कारण दूर दूर तक सिलिंडरों के फटने की आवाज सुनाई दी।
आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रक में लगी आग की सूचना डमटाल पुलिस थाना को दी गईं। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डमटाल थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौका पर भेजा गया।