ट्रक ने स्कूटर को मारी टक्कर, घायल टांडा रेफर

देहरा: जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा के साथ लगते नलेटी मार्ग पर एक ट्रक और स्कूटर में बीच जोरदार ट्रक्कर हो गई। और इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए टांड़ा भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक एचपी 12 सी 5547 नलेटी से परागपुर की और जा रहा था उसी दौरान नैहरपुखर की तरफ जा रहे एचपी 36-6008 नंबर के स्कूटर को नलेटी चौक पर टक्कर मार दी।

स्कूटर पर दो लोग सवार थे। पीछे बैठे व्यक्ति वीर सिंह निवासी गांव भजनाथ परागपुर देहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। वीर सिंह को सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया, वहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *