कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में आज सुबह से एक और सड़क हादसा पेश आया है। इन दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हुई है। पहले हादसे में पती पत्नी की मौत हुई है। वहीं दूसरा हादसा सैंज-घाट परगाणु सड़क पर पेश आया है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। जहां पर एक कार सड़क से गहरी खाई में लुढ़ककर दूसरी सड़क पर पहुंची है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं तीसरे युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है।
मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव सुम्मा डाकघर सैंज, 17 वर्षीय चंद्रकांत पुत्र खेमराज गांव शिकारी डाकघर भलाण व 14 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र सीता राम निवासी शिकारी डाकघर भलाण के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सैंज घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 2 युवकों की घटना स्थल पर जबकि 1 घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Related Posts