नालागढ़: हिमाचल प्रदेश में नए साल के मौके पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादासा नालागढ़ के स्वारघाट मार्ग पर पेश आया है। जहां पर एक स्विफ्ट कार हादसे की शिकार हो गई है। घटना बीते आज सुबह की बताई जा रही है। और हादसे में दिल्ली के तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो युवक गंभीर घायल हो गए। घटन की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोगों मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया।
वहीं मृतकों को शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एक युवक की हलात को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह पांचों युवक दिल्ली से हिमाचल के मनाली से नये साल की पार्टी मना कर दिल्ली लौट रहे थे कि अचानक झिड़ीवाला के नजदीक इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। मृतकों की पहचान नहीं हुई है। वहीं पुलिस द्वारा उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। और मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।