पांगी के सिद्ध मंदिर में टिप्पर हादसे का शिकार, एक की मौत तीन घायल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-तांदी मार्ग पर सिद्ध मंदिर के समीप एक टिप्पर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीन घायल बताये जा रहे है। घटना शनिवार देर शाम करीब आठ बजे की बताई जा रही है। जब एचपी 45-0211 में मिंधल पुल से रेत लेकर आ रहा टिप्पर सिद्ध मंदिर के समीप पहुंचा तो अचानक हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस थाना पांगी को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने तुरंत खाई से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ भेज दिया।

वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजमा दिया दिया जा रहा है। मृतक की पहचान राजेन्द्र कुमार पुत्र नेत्र सिंह निवासी मिंधल पांगी के रूप हुई है। वहीं घायलों की पहचान चालक सरफराज पुत्र सुलतान मुहम्मद तीसा, कफन दीन पुत्र जम्मा निवासी टिकरीगढ़, केवल पुत्र अमर चंद निवासी खुशनगरी के रूप में हुई है।

उधर पुलिस थाना पांगी के प्रभारी अशोक राणा ने बताया कि पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। चालक समेत तीन अन्य लोग घायल होने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं किए गए है।

Related Posts

Related Posts