×
क्राइम/हादसासिरमौरहिमाचल प्रदेश

हिमाचल में नहीं रूक रहे सड़क हादसा, खाई में लुढ़की कार, 9 साल के मासूम की मौत, 6 घायल

Road accident not stopping in Himachal, car rolled in ditch, 9 year old innocent died, 6 injured

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर (Sirmour) के दायरे में आने वाले उपमंडल शिलाई में एक कार हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में एक नौ साल के मासूम की मौत हो गई है। वहीं छह घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि वीरवार को कोटी उतरोऊ मार्ग पर धार गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है।

हादसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो नौ साल के मासूम की मौत हो गई थी। वहीं छह लोग घायल हुए। उधर पुलिस व एंबुलेंस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। कार में कुल सात लोग सवार थे। मृतक बच्चे के भाई कपिल राणा को उपचार के लिए बाकी घायलों के साथ पांवटा साहिब भेज दिया गया।

उधर, शिलाई पुलिस ने आईपीसी की धारा-279, 337 व 304ए के तहत चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूचना मिलते ही शिलाई थाना के प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य चलाया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि 6 घायल उपचाराधीन हैं। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है

Show More

प्रत्युष मिश्रा (वरिष्ठ पत्रकार )

Publisher: Patrika News Himachal हम अपने पाठकों द्वारा कमेंट्स, मेल और फोन के जरिए दिए गए सुझावों और प्रतिक्रिया का खुले दिल से स्वागत करते हैं। कंटेंट को लेकर अपने पाठकों से अगर किसी तरह की कोई शिकायत मिलती है तो हम तुंरत ही उस खबर को रोक देते हैं और सबसे पहले फैक्ट्स को चेक करते हैं। फैक्ट्स की हर प्रकार से जांच के बाद ही हम खबर को प्रकाशित करते हैं। फैक्ट्स की प्रामाणिकता और प्रभाव को देखते हुए मिस्टेक/एरर को हम हटा या सुधार देते हैं
Back to top button