बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के बीएसएल पुलिस ने एक नाबालिग से फोन पर जबरदस्ती बात करने और उसका पीछा करने पर एक युवक के खिलाफ पोस्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में नाबालिग युवती ने पिता के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को ब्यान दिया है कि युवक उसे फोन करता था और उसका पिछा करता था। मना करने पर भी वह मानता नहीं है और कहीं भी आने-जाने पर उसका पीछा करता है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नाबालिग छात्रा को फोन व पिछा करने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया पोस्सो एक्ट

19
Oct