पठानकोट-मंडी हाईवे पर बाईक हादसे की शिकार, छुट्‌टी पर आया फौजी और उसके दोस्त को मिली दर्दनाक मौत

नूरपुर : हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना नूरपुर के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट मंडी पर छतरोली के समीप आज सुबह दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को आज सुबह हाईवे पर बेहाशी की हालत में मिले हुए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया तो वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस को घटना क सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कें लिए भेज दिया।


मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अमित शर्मा पुत्र रवि शंकर और 26 वर्षीय विक्रम शर्मा पुत्र नगीन चंद निवासी धार, पंचायत बरंडा, तहसील नूरपुर के रूप में हुई। दोनों आपस मे करीबी रिश्तेदार थे। अमित तीन साल से फौज में था और विक्रम दिल्ली की कंपनी में नौकरी करता था।

Related Posts

दोनों रविवार को किसी काम से जसूर आए थे। रविवार देर रात घर लौटते समय करीब 2 बजे छतरोली में क्लासिक एजेंसी के पास उनकी बाइक शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद सुबह जब घटना की सूचना मिली तो दोंनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।


Related Posts