Mandi News: मरे हुए मुर्गे, मुर्गियों को खुले में फेंकने से बीमारी फैलने का डर

पधर: पधर उपमण्डल की ग्राम पंचायत भड़वान के मोरगलू जंगल में मुर्गे की सप्लाई करने वालों द्वारा मरे हुए मुर्गों को खुले जंगल में फेंका जा रहा है। मुर्गों की बदबू से आने जाने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत हो रही है। जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोंझ की स्कूल प्रबंधन कमेरी के प्रधान नागेंद्र सिंह ने बताया कि मोरगलू के जंगल में मुर्गों की सप्लाई करने वालों द्वारा मरे हुए मुर्गों को खुले स्थान में फेंक रहे हैं।


जिस कारण वहां पर बदबू फैली हुई है और बीमारी के फैलने का डर भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी जंगल से सरोंझ स्कूल को रास्ता भी जाता है। भारी गन्सगी ओर बदबू के चलते रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने शंका जाहिर की है कि एक फॉरविहलर वाला दुकानदारों को मुर्गों की सप्लाई करने आता है जो आते जाते मरे हुए मुर्गे, मुर्गियों को फेंक जाते हैं। उन्होंने स्थानीय उपमण्डल प्रशासन व पुलिस विभाग से मांग की है कि इस विषय की छानबीन कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मैं लाई जाए। वहीं इस बारे में प्रधान ग्राम पंचायत भड़वाहन कमांडो जितेंद्र का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो वे मौके पर जाकर छानबीन करेंगे और आगे कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

Related Posts