मंडी। सरकाघाट के तहत पंचायतघर खुडला से कुछ ही दूरी पर दो बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। तीनों को तुरंत सामुदायिक केंद्र बलद्वाड़ा पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उनको हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
सामुदायिक केंद्र बलद्वाड़ा मे उनका उपचार करने वाले डॉ विनोद ने इस बात की पुस्टि की है। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होशियार सिंह 32 पुत्र इश्वर दास निवासी कारनी और योगराज 28 पुत्र सुंदर सिंह निवासी फटोह कारनी से जाहू की तरफ जा रहे थे और दूसरी तरफ से पवन कुमार 22 पुत्र किशोरी लाल निवासी कठलग तहसील घुमारवीं बलद्वाड़ा की तरफ जा रहा था कि खुडला में दोनों बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनो बाइक टकराने के बाद 50 फीट दूर पड़ी। वहीं, तीनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
इनमें से पवन की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइकों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।