JBT/ DLED प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने एडीएम मण्डी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा

मंडी अजय सूर्या : जिला अध्यक्ष सबीर खान (District President Sabeer Khan) ने कहा कि प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय (District Deputy Director of Education Office) की ओर से शुरू की गई जे.बी.टी. भर्ती का विरोध मण्डी जिला के डी.एल.एड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु निरंतर कर रहे हैं। आज जिला कमेटी के प्रतिनिधित्व में छात्रों ने एक ज्ञापन पत्र शिक्षा मंत्री को भेजा है जिसके माध्यम से मांग की गई कि प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से शुरू की गई जे.बी.टी. बैच वाइज भर्ती में बी.एड. डिग्री धारकों को शामिल ना किया जाए क्योंकि इसका विरोध प्रदेश के सभी डी.एल.एड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु कक्षाओं का बहिष्कार कर के कर रहे हैं।

ऊपर से यह मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में विचाराधीन भी है और जिसका परिणाम कभी भी आ सकता है। अतः इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग यह है कि सर्वोच्च न्यायलय के अंतिम फैसले तक शिक्षा विभाग को जेबीटी बैच वाइस भर्ती में बी.एड. डिग्री धारकों को शामिल नहीं करना चाहिए और पुराने आर एंड पी रूल्स पर आधारित ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।
उन्होंने बताया कि जेबीटी बैच वाइस भर्ती के विरोध स्वरूप कल सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक एक शांति पूर्ण रोष रैली निकाल रहें हैं

तथा प्राथमिक शिक्षा जिला उपनिदेशक (Primary Education District Deputy Director) के माध्यम से मुख्यमंत्री (Chief Minister) को ज्ञापन पत्र सौपेंगे और जेबीटी के साथ हो रहे शोषण व कैसे उनके हकों को छीना जा रहा है आदि समस्याओं से अवगत करवाएंगे। उन्होनें जेबीटी अभ्यर्थियों के अभिभावकों से भी अपने बच्चों के भविष्य के खातिर इस रैली में शामिल होने की अपील की। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जागृति टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ( देवधार, मंडी), अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन (नेर चौक), करिश्मा एजुकेशन सेंटर (डडोर), विजय मेमोरियल कॉलेज (बडसू) के प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल थे।