मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी (District Mandi of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले उपमंडल सुंदरनगर के चतरोखड़ी (Chatrokhadi of Sundernagar sub-division) में पेड़ से गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई। पेड़ की टहनियों से पांव फिसलने (feet slipping through tree branches) के चलते ये हादसा हुआ। उक्त म सूचना मिलने पर थाना सुंदरनगर के दल ने शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम कराया है।
Himachal Mandi News
जानकारी के अनुसार सतीश कुमार पुत्र दीवान चंद निवासी मकान नंबर 317/3 चतरोखड़ी पेड़ पर चढ़ कर उसकी छंटाई कर रहा था। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नीचे जा गिरा। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी दिनेश कुमार (DSP Dinesh Kumar) ने बताया सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस का दल ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। उन्होंने बताया इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।