हिमाचल में मंडी में बुलेट बाईक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 16 वर्षीय मासूम घायल

Mandi Highway Bike Accident, Young Man Death, Boy Injured, PGI Chandigarh Refer
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी (District Mandi of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले उपमंडल सुंदरनगर के समीप बिते दिन दरेरात को एक बुलेट बाईक सड़क हादसे (bullet bike road accident) की शिकार हो गई है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक घायल बताया जा रहा है। जिसे उपचार के बाद पीजीआई रेफर (PGI Refer) कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में जिसकी मौत हुई वह दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा (uncle-nephew in relationship) बताये जा रहे है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय यशपाल पुत्र नागणु गुप्ता निवासी गांव रत्ती तहसील बल्ह मंडी के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान वंश 16 वर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया हुआ है। बताया जा रहा है कि यशपाल और वंश मंडी से अपने गांव रत्ती आ रहे थे।

Related Posts

जैसे ही वे लूनापानी के पास पहुंचे तो अचानक दूसरी ओर से गलत दिशा से तेज गति से आ रही गाड़ी से बचने के चक्कर में संतुलन बिगड़ा गया और बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थरों में जा घुसी। हादसे के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चे को गंभीर चोटें आई हुई है।

Related Posts