कुल्लू(बी.शर्मा) जिला कुल्लू के साथ लगती पीज पंचायत के घूंघर गांव के शहीद नरेश ठाकुर का बुधवार को बदाह में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि पहले पार्थिव देह को मंगलवार को कुल्लू लाया जाना था लेकिन अब पार्थिव देह को दिल्ली स्थित सेना के कार्यालय में रखा क्या है और बुधवार सुबह पार्थिव दे कुल्लू पहुंच जाएगी। वही बदाह सिथत श्मशान घाट परिवार जनों के द्वारा शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौर रहे कि बीएसएफ में तैनात जवान नरेश ठाकुर बीती शाम के समय जब ड्यूटी पर तैनात था तो अचानक आसमानी बिजली गिरी जिसके चलते वह घायल हो गया। बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बारे शहीद नरेश ठाकुर के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि बुधवार को शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ