Kullu Local News: मजबूत लोकतंत्र के लिए समस्त नव पंजीकृत मतदाता 6 व 7 मार्च को मतदान केंद्र पर जाकर अपने ई- ईपीआईसी डाउनलोड करवाएं:- डॉ. ऋचा वर्मा

मेघ सिंह कश्यप

भुंतर, 4 मार्च । जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने समस्त नव पंजीकृत मतदाताओं से आग्रह क्या है कि वह आगामी 6 तथा 7 मार्च, 2021 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने ई- ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त आगामी 15 मार्च, 2021 तक बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करके भी ई- ईपीआईसी डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने जनसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में संपन्न हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान दर्ज किए गए पात्र मतदाताओं, जिन्होंने वैध मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी को प्रारूप- 6 में उपलब्ध करवाया है , उन्हें ई- ईपीआईसी डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को इस सुविधा का शुभारंभ देशभर में किया गया। मतदाताओं को अपने ई- ईपीआईसी डाउनलोड करने बारे जागरूक भी किया गया, किंतु अभी भी 100 फीसदी नव पंजीकृत मतदाताओं ने अपने ई- ईपीआईसी डाउनलोड नहीं किए हैं। डॉक्टर ऋचा वर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जिला के सभी निर्दिष्ट स्थानों संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी नागरिक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार कार्यालय , मतदान केंद्रों पर ई- ईपीआईसी डाउनलोड करने हेतु दो

Related Posts

दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय कैंप आगामी 6 व 7 मार्च, 2021 शनिवार व रविवार को आयोजित किए जाने हैं । इस कार्य हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें छूटे हुए मतदाताओं की सूचियां भी उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने समस्त नव पंजीकृत मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह इस शुभ अवसर का लाभ उठाएं और शत-प्रतिशत ई- ईपीआईसी डाउनलोड कर निर्वाचन आयोग के इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग दें।


Related Posts