बर्फबारी के चलते कुल्लू केलांग बस सेवा स्थगित, अटल टनल व धुंधी में भी जमकर बर्फबारी

कुल्लू(बी.शर्मा) जिला लाहौल स्पीति में बीती रात हुए ताजा हिमपात के बाद जहां पूरी घाटी बर्फ की चादर से ढक गई है। तो वहीं अटल टनल व धुंधी में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके चलते सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है। वही हिमाचल पथ परिवहन निगम के द्वारा कुल्लू से केलांग चलने वाली बस सेवा को भी बर्फबारी के चलते स्थगित कर दिया है इसके अलावा लाहौल घाटी में भी आज सभी रूटों पर बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है।

बीते शाम के समय लाहुल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था जिसके चलते वाहनों के फिसलने का भी खतरा बन गया था। शाम के समय बर्फबारी के कारण कुल्लू से केलांग जा रही बस को सोलंग नाला में ही रोक दिया गया। वहीं केलांग से कुल्लू आ रही बस को भी धुंधी में ही रोक दिया गया।

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद बनेपा ने बताया कि बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के सभी रूट आज साबित कर दिए गए हैं। वहीं लाहौल से पांगी के लिए जाने वाली बस सेवा भी आज लोगों को नहीं मिल पाएगी। जैसे ही घाटी में मौसम सामान्य होता है तो एक बार फिर से निगम की बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ना शुरू कर देंगी।

Related Posts

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts