कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से महज कुछ दूरी पर स्थित टापू पूल के समीप एक दर्दनाक साड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में दो कारों में जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।
और स्थानीये लोगों की मदद से घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों कारें मनाली से कुल्लू की तरफ आ रही थीं। इस दौरान पीछे चल रही कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। वहीं टक्कर लगने के बाद आगे चल रही आल्टो सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से भी टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में छानबीन की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
Related Posts