Himachal News: तूफान से उड़ी घरों की छतें, पेड़ो को भी हुआ नुकसान

कुल्लू(B. Sharma)जिला कुल्लू सोमवार शाम आए यह तूफान के चलते जहां कई घरों की छतें उड़ गई। तो वहीं फलदार पेड़ों को भी इससे नुकसान हुआ है। इसके अलावा किसानों के खेतों में तैयार गेहूं की फसल भी तूफान के चलते क्षतिग्रस्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू की शिलिहार पंचायत के त्रैहण गांव में आंधी तूफान का तांडव खूब हुआ। आंधी तूफान के कारण एक मकान और महिला भवन की छत श्रतिग्रस्त हो गई। वही, किसानों,बागवानों की फंसलो को भी भारी नुक्सान हुआ है।

तेज़ तूफान के कारण तारामणी शर्मा के मकान को नुक्सान है। पंचायत प्रधान शिलिहार देवी सिंह ने बताया कि कई पेड़ भी तूफान के कारण टूट गए है। तेज हवा के कारण कई जगह पर पेड़ टूटकर बिजली की तारों पर भी गिरे। जिसके चलते काफी देर तक बिजली भी बाधित रही।


Related Posts

एसडीएम कुल्लू डॉक्टर अमित ने बताया कि तूफान के चलते घरों की छत उड़ने की सूचना आई है जिसके बारे में राजस्व विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और प्रशासन के द्वारा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

Related Posts