कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। इस कड़ी मे कुल्लू पुलिस ने जिला कुल्लू में हेरोइन की सप्लाई करने वाले नाइजीरियन नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। आरोपी को कुल्लू लाया गया है। जहां उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक 4 मार्च को कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने भुंतर थाना के अंतर्गत एक आरोपी गंगा सिंह उर्फ किशू पुत्र श्याम चंद निवासी भुंतर को 26.8 ग्राम हेरोइन लाने की कोशिश में रोपा बैरियर पर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पर धारा 21,25 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया और इसकी गाड़ी को भी जब्त किया गया।
Related Posts
वही, पूछताछ में पता चला कि गंगा सिंह ने यह हेरोइन दिल्ली से खरीदी थी। टीम ने हेरोइन के सप्लायर अफ्रीकन नागरिक को आइडेंटिफाई करके स्पेशल टीम द्वारा इस अफ्रीकी देश नाइजीरिया का नागरिक को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया। विदेशी आरोपी को 2014 में हेरोइन सप्लाई करने के जुर्म में चंडीगढ पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान इजू चुकवू उर्फ चार्ल्स के रुप मे हुई है।