5 दिन बाद बहाल हुई अटल टनल, सैलानियों से गुलजार हुआ लाहौल स्पीति

कुल्लू(बी. शर्मा)जिला लाहौल स्पीति में मौसम के साफ होने के बाद अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। वही, लाहौल घाटी के सिस्सू के नर्सरी पार पलमधारा के पास सैलानियों ने साहसिक खेलों का भी आनंद लिया। नॉर्थ पोर्टल के पास भी ट्यूब स्लाइडिंग का लुत्फ उठाया। यहां स्कीइंग का भी आनंद लिया।

कुल्लू से लाहौल के लिए शुक्रवार से बस सेवा भी शुरू हो गई है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन ने बिना कोविड टेस्ट के मजदूरों के घाटी में आने पर रोक लगाई है। ऐसे में एचआरटीसी बसों और टैक्सियों में आए मजदूरों को पुलिस ने अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से वापस मनाली भेज दिया। इसके लिए कुछ बसों को घंटों तक अटल टनल के उत्तरी छोर पर रोका गया। रिपोर्ट नहीं होने पर बसों व टैक्सियों में बाहरी राज्यों से आए करीब 50 से अधिक कामगारों को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से वापस भेजा गया है।

Related Posts