धर्मशाला: धर्मशास से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढलियारा के समीप आज दोपहर के बाद एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जहां पर तीखा मोड़ होने के कारण एक एचआरटीसी bus व एक ट्रॉले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। लेकिन बस और ट्रॉले में काफी नुक्सान हुआ है।
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस धर्मशाला से होशियारपुर की और जा रही थी उसी दौरान आगे से आ रहे एक ट्रॉला और बस की बीच टक्कर हो गई है। ट्रॉला चिंतपूर्णी से ढलियारा की ओर जा रहा था। इस कारण दोनों तरफ से यातायात भी प्रभावित हुआ। हादसे के बाद दोनों चालकों ने अपना काम खुद करवाने पर सहमति बना ली और इस कारण पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ।