हिमाचल: कांगड़ा में दो बाईकों के बीच जोरदार टक्कर, दो युवको की दर्दनाक मौत

कांगड़ा: Kangra City Shahpur Bike Accident: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (District Kangra of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले शाहपुर डढम्ब में दो बाईकों के बीच जोरदार टक्कर का मामला सामने आया हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत (Two youths died on the spot) हो गई है। हादसा चंबी-धर्मशाला मार्ग पर पेश आया हुआ है। मृतकों की पहचान अखिल निवासी गांव भटेछ और कमल निवासी गांव कुठेड तहसील धनोटू के रूप में हुई है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों मृतक युवकों (deceased youths) के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बिते दिन देररात को पेश आया हुआ है। जब कमल वह अखिल दोनों (Kamal and Akhil ) रक्कड़ का बाग मेले में दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान उक्त मार्ग पर सामने से आ रही एक बाईक की उनके साथ जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।