हिमाचल के इस जिले में भाजपा के अध्यक्ष की युवती ने बीच बस अड्डे में कर डाली धुनाई, जानिए पूरा कारण
In this district of Himachal, the girl of the BJP President was beaten up in the beach bus stand, know the full reason

कुल्लू: जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन के साथ बस अड्डे में हाथापाई की घटना होने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन ने इस घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी को फोन पर सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस हाथापाई करने वाले युवक-युवती को थाने ले गई, लेकिन इसको लेकर अध्यक्ष ने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है। घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों की माने तो हाथापाई के दौरान लात घूंसे भी चले हैं। घटना बस अड्डे के बुकिंग काउंटर पर हुई, यहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों की माने तो जो युवक युवती यहां थे,
उन्होंने वहां मौजूद दस्तावेज को फाड़ने की कोशिश की जिस कारण वहां मौजूद कंडक्टर और अध्यक्ष भीम सेन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे कंडक्टर और भाजपा अध्यक्ष के साथ उलझ पड़े और हाथापाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान अध्यक्ष का फोन भी उन्होंने छीन लिया, जिसे उनके साथ मौजूद लोगों ने वापिस लिया। जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा का कहना है कि वे बस अड्डे में अपने काम से गए थे और इस दौरान एक युवक और युवती वहां दस्तावेज फाड़ रहे थे,
जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे बदसलुकी पर उतर गए और फोन छीनने की कोशिश करने लगे। जिसकी पुलिस को फोन पर जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने क्या कार्रवाई की उसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है। उधर, एसपी गुरदेव ने बताया कि घटना हुई है, लेकिन इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, जिस कारण इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।