चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा शहर से महज कुछ दूरी पर स्थित भड़ियां कोठी पंचायत में एक 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना आज दोपहर बाद की बताई जा रही है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना चंबा की टीम मौके पर रवाना हो गई। और युवके के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाईड नोट नहीं मिला हुआ है। जिस कारण युवक द्वारा उठाए गए खौफनाक कदम के पिछे सही कारणों की कोई जानकारी नहीं है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विकास पुत्र आम नाथ पंचायत भडियां कोठी जिला चंबा के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के ब्यान दर्ज कर लिए हैं। और कल यनि शनिवार को शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Related Posts
-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ