हिमाचल: 21.42 ग्राम चिट्टे की खेप समेत गिरफ्तार हुए पति-पत्नी, बस स्टॉप पर पुलिस को मिली सफलता
Husband and wife arrested including consignment of 21.42 grams of chitta, police got success at the bus stop

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में लगातार सफलता हांसिल की जा रही है। पुलिस की एसआईयू टीम ने सनवारा बस स्टॉप पर 21.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पति और पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि वषार्शालिका के साथ छतरी में विजय कुमार पत्नी सुनीता के साथ मौजूद है। विजय कुमार द्वारा हाथ में ली गई फोल्डिंग छतरी में काफी मात्रा में चिट्टा हो सकता है।
तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में चिट्टा की खेप बरामद की गई। आरोपी पति और पत्नी की पहचान विजय कुमार (45) पुत्र कांशी राम निवासी बापू धाम कालोनी सैक्टर 26 चंडीगढ़ व सुनीता (45) पत्नी विजय कुमार के तौर पर की गई। बता दे कि नशे की खेप को छतरी के अंदर छुपा कर रखा गया था। पारदर्शी प्लास्टिक पाउच में 21.42 ग्राम चिट्टा हुआ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि दम्पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।