HP TET 2020 Answer Key: नवंबर सेशन के हिमाचल प्रदेश टीईटी 2020 की आंसर की जारी, hpbose.org पर करें चेक

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(HP TET 2020) ने एचपी टीईटी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी है। एचपी टीईटी 2020 की यह आंसर-की नवंबर सत्र के लिए जारी की गई है। यह आंसर की बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है। जो परीक्षार्थी एचपी टीईटी नवंबर सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे। वे उम्मीदवार बोर्ड के आॅफिशियल पोर्टल hpbose.org पर जाकर आंसर की को आॅनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद उसे चेक कर सकते हैं।

यदि किसी कैंडिडेट्स को एचपी टीईटी 2020 आंसर-की के किसी प्रश्न या उसके उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं या फिर उनको लगता है कि उनका कोई आंसर सही चेक नहीं हुआ है और उन्हें रीचेक कराना है तो फिर वह 6 जनवरी, 2021 तक आॅनलाइन आॅब्जेक्शन उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *