मंडी। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर बिंद्रावणी के पास एक एक सवारियों से भरी निजी बस पटल गई। हादसे में करीब 25 लोग जख्मी हुए हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सभी घायलों को जोनल अस्पताल मंडी लाया गया, जहां पर इनका उपचार चल रहा है। हादसे की पुस्टि एसपी आशीश शर्मा ने की है। जानकारी के मुताबिक एक निजी बस सोमवार करीब तीन बजे कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी कि अचानक यह बिंद्रावणी के पास पलट गई।
हादसा होते ही घटना स्थल पर चीखो पुकार मच गई। घायलों को तुरंत निकालने के लिए आस पास के लोग और और उन्हें जोनल अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, पुलिस ने हादसे के कारणों की छानबीन शुर कर दी है। प्रथम दृश्टया हादसा ओवर स्पीड से बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।