Himachal Pradesh Municipal Election 2021: धर्मशाला में 17 सीटें पर भाजपा के खाते में 8, कांग्रेस 5, अन्य 4

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के धर्मशाला नगर निगम के चुनावी नतीजे सामने आए हुए है। जिनमें निगम में 17 सीटें पर भाजपा के खाते में 8, कांग्रेस के खाते में 5 सीटें आई हैं। बाकी 4 सीटें आजाद उम्मीदवारों ने जीती है।

वार्ड 1 से बीजेपी की रिचा देवी, वार्ड 2 से बीजेपी की मोनिका, वार्ड 3 से ओंकार चंद नेहरिया, वार्ड 4 से कांग्रेस के नीनू, वार्ड 5 से बीजेपी के राजकुमार, वार्ड 6 से बीजेपी के तेजेंद्र, वार्ड 7 से बीजेपी के संतोष, वार्ड 8 से बीजेपी के अनुज, वार्ड 9 से आजाद प्रत्याशी सुषमा, वार्ड 10 से कांग्रेस के अनुराग, वार्ड 11 से कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी, वार्ड 12 से आजाद सवर्णा, वार्ड 13 से कांग्रेस की सविता, वार्ड 14 से बीजेपी की किरन, वार्ड 15 से कांग्रेस की रजनी, वार्ड 16 से आजाद सार्वचंद, वार्ड 17 से आजाद डिंपल।

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts

Related Posts