पांगी के थांदल गांव में लगी आग, चार पुश्तैनी मकान जलकर राख
Fire in Thandal village of Pangi, four ancestral houses burnt to ashes

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पुर्थी के थंदल गांव में बीते दिन देर रात को आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में 4 परिवार प्रभावित हुए हैं। जिनमें दो परिवारों के पुश्तैनी मकान जलकर राख हुए हैं। घटना बीते दिन रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है उधर पांगी प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पांगी को मौके भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पुर्थी पंचायत के दायरे में आने वाले थंदल गांव के लखूरा गांव बिते दिन करीब 12:00 बजे अचानक पुश्तैनी घरों से जब आग की लपटें बाहर निकली तो पूरे गांव में चीक पुकारे शुरू हो गई।
इतने में ग्रामीणों ने घरों में लगी आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते चार गरीब परिवारों के पुश्तैनी मकान जलकर राख हो गए हैं। हालांकि दो परिवारों को घरों को ज्यादा नुकसान नहीं बताया जा रहा है इस घटना में उध्दव राम, खेम सिंह, काशीराम, हेमराज वह रामनाथ प्रभावित हुए है। उधर एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने बताया कि सुबह के समय उन्हें घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने नायब तहसीलदार को मौके पर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
फिलहाल अभी तक नुक्सान का आंकलन नहीं हुआ है। लेकिन चार परिवार काफी प्रभावित हुए है। हैरानी की बात तो तब हो जाती कि पांगी घाटी में मौजूदा समय में अग्निशमन केंद्र न होने के कारण कई गरीब परिवारों के आशियाने जलकर राख हो जाते है। कहने को तो प्रदेश के नेताओं ने पांगी की जनता को घाटी में अग्निशमन केंद्र खोलने के अश्वासन तो बहुत दिए है। लेकिन अभी तक पांगी में अग्निशमन केंद्र नहीं खुल पाया है। जिसका खमियाजा पांगी की जनता को भुगतना पड़ रहा है।