मंडी। Patrika News Himachal Mandi News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी (District Mandi of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले उपमंडल (subdivision) समाज में एक भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। इस अग्निकांड में तीन मकान जलकर राख हो गए हैं वहीं मकान के साथ दो गौशाला में भी इसकी चपेट में आ गई है। इस घटना में गौशाला में बांधे कुछ मवेशी जिंदा जल गए हुए हैं। घटना विधानसभा क्षेत्र सिराज (Assembly Constituency Siraj) के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत शिल्ही बागी के ड्रीश (Drish of Gram Panchayat Shilhi Bagi) गांव की है।
इस घटना में तकरीबन 5000000 का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया था लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों की मेहनत भी कामयाब नहीं हो पाई। वही उधर जैसे ही अग्निशामक विभाग (fire department) के कर्मचारियों को घटना की सूचना मिली तो प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया था घटना में 3 परिवार प्रभावित हुए हैं। उदय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को ₹45000 की राहत राशि के मौके पर दी गई है। हालांकि आग लगने के मुख्य कारण कि अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
Related Posts
Drish Village of Mandi
इस घटना में लछमण पुत्र परस रामए ज्ञानचंद, गोविंद राम, तेज सिंह पुत्र लछमण (Lachhman son of Paras Rama, Gyanchand, Govind Ram, Tej Singh son of Lachhman) का मकान व एक गोशाला राख हुई है। साथ ही चमन लाल पुत्र भाग सिंह का दो कमरों का मकान भी जल गया है। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावितों परिवारों को 45 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।
| Small Industry
| Fire
| Three House Burnt
| Two Cowsheds Burnt
| Saraj of Mandi District
| Animals burnt alive