कुल्लू: हिममाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में लटौरी गांव में एक बुजुर्ग महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला एक शादी समारोह से वापिस घर लौट रही थी उसी दौरन बीच रास्ते में पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर मृतक के बेटे को अंतिम दाह संस्कार हेतु सौंप दिया है। मृतक की पहचान 58 वर्षीय खीमा राम निवासी खलूट डाकघर लगौटी तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।