चरस के मुख्य स्मगलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल्लू(बी शर्मा): जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में 31 मार्च को 954 ग्राम चरस तस्करी के मुख्य आरोपी को भी कुल्लू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जगदीश निवासी मलाणा के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस के द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। जहां उसका पुलिस रिमांड भी मांगा जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च जरी पुलिस की टीम जब मलाणा सड़क मार्ग पर बने पुल पर गश्त पर थी। तो उसी दौरान सामने से एक युवक आया युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और जब शक के आधार पर जारी पुलिस की टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई।

युवक की पहचान निरत राम निवासी चौकी जरी के रूप में हुई है। निरत राम ने पुलिस को पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी दी थी। एसपी गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस की टीम लगातार नशा कारोबारियों नजर रखे हुए हैं और इन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। आरोपी युवक से अब के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है ताकि उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Related Posts

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts