मंडी: मंडी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। जहां पर पुलिस थाना पधर की टीम ने एक पालमपुर के युवक से 205 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह घटासनी – बरोट राज्य मार्ग पर कुफरधार के पास पधर पुलिस ने नाका लगाया था और गाड़ियों की नियमित चेकिंग की जा रही थी ।
उसी समय बरोट की तरफ से आ रहा एक टैम्पो एचपी 37 जी 1756 को चेकिंग के लिए रोका और कागज दिखाने को कहा तो कागज निकालती बार डेस बोर्ड से भांग भी साथ बाहर निकल गयी । चालक राकेश कुमार सपुत्र जोगिंदर कुमार डाकघर हंगलोह , पालमपुर के कब्जे से 205 ग्राम चरस बरामद हुई है । चालक ने भांग को रुमाल में छुपाकर डैस बोर्ड पर रखा था। थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि टैम्पो चालक फक की सप्लाई लेकर टिक्कन गया था ।
वहाँ से वापिस आती बार युवक ने भांग खरीदी होगी । वही उन्होंने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसे बुधवार को जोगिन्दरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा । युवक से पूछताछ की जाएगी कि उसने भांग कंहा से खरीदी थी और कंहा सप्लाई करने जा रहा था । खबर की पुस्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है । -अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ
Related Posts