हिमाचल: महिला ने पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना घुमारवीं पुल के समीप की बिताई जा रही है। घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-103 पर बने नए पुल से आज देरशाम एक महिला ने छलांग लगा दी,

जिसके बाद महिला मुंह के बल पीलर के ऊपर से गिर गई जिससे उसको गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस महिला द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम के पिछे कारणों में जुटी है। साथ पुलिस ने महिला के परिजनों से भी पूछताछ की है।

Related Posts