मनाली: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली में साथ लगते सोलंग गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने वाले अस्थायी पुल के टूट जाने से एक व्यक्ति और घोड़ा ब्यास नदी में गिर गया। घोड़ा मालिक भी पानी की चपेट में आ गया मगर कुछ दुरी से बाहर निकल गया। वहीं घोड़े मालिक के पांच घोडे में नाले में कुछ दूरी तक बह गया। और ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सोलंग के ग्रामीणों ने गांव में जाने के लिए अस्थायी पुल का निर्माण किया है। सरकार ने इस गांव के लिए 2014 से ब्यास पर पुल बनाने का काम शुरू किया था। लेकिन छह साल बीतने के बाद भी ग्रामीणों को स्थायी पुल नहीं मिल पाया है।
मनाले में सोलंग नाले में बना अस्थायी पुल टुटा, पांच घोड़े और मालिक आया चपेट

01
Oct