चंबा: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद व्यक्ति पहुंचा अस्पताल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

चंबा: जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी बाजार व अस्पताल परिसर में घूम रहा था। जिसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही व्यक्ति को होम आईसलोट कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चुवाड़ी टीम को सूचना मिली कि विवेक पुत्र कृष्ण कुमार निवासी रायपुर तहसील भटियात जिला चंबा जोकि 30 मार्च को कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे घर रहने के आदेश किए गए थे।

लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा कोरोना के नियमों को ताक पर रखते हुए सारेआम धज्जियां उड़ाते हुए बाजार में घूमने चला गया। जिसकी शिकायत जब अस्पताल प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

साथ ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घर में रहने की सलह दी गई है। साथ ही पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के नियमों को पूर्णता से पालन करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Posts

-अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपने न्यूज चैनल पत्रिका न्यूज हिमाचल के साथ


Related Posts