डमटाल: पुलिस थाना डमटाल की पुलिस टीम ने आज सुबह श्रीनगर के लिए सेब के खेप ले जा रहे एक ट्रक से भारी मात्र में भुक्की बरामद की है। पुलिस को यह सफलता उस सकय लगी जब पुलिस सुबह के समय डमटाल के साथ लगते हिल टॉप मंदिर के समीच वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक जेके 03डी 8971 को चेकिंग के लिए रोका तो उसी दौरान उसके अंदर पेटियों के बीच भारी मात्र में बोरियों में रखी तीन क्विंटल 63 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया।
थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीनगर से सेब से लदे ट्रक में भुक्की की खेप कानपुर पहुंचाई जा रही है, जिस पर डमटाल पुलिस ने वीरवार तड़के ही डमटाल पहाड़ी पर नाका लगाया हुआ था। जैसे ही ट्रक डमटाल पहाड़ी पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो नशे की खेप बरामद की। फिलहाल पुलिस ने चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। और आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।