चंबा: जिला चंबा में पठानकोट चंबा एनएच पर तुनुहट्टी के समीप हटली नामक स्थान पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य युवक घायल हुए हैं जिनमें से दो घायल हुए युवकों को टांडा रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पांच युवक एक कार में सवार होकर मेल से बारात में नैनीखड्ड के समीप आए थे।
लेकिन जब यह युवक हटली नामक स्थान पर पहुंचे तभी चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी युवकों को नजदीकी अस्पताल हरी गिरी ककीरा ले जाया गया। लेकिन चोट गहरी लगने के कारण 16 वर्षीय विशाल पुत्र करनैल गांव मेल की मौत हो गई और वहीं पलविंदर सिंह, समीर गुलेरिया, अभिनन्दन और मनीष को उपचार के लिए भर्ती किया गया।