चंबा: चंबा-पठानकोट एनएच मार्ग पर परेल घार के समीप ट्रला फंसने करीब आधा घंटे से जाम लगा हुआ है। जिस कारण वाहनों की अवाजाही दोनों और से पूरी तरह से ठप है। बताया जा रहा है कि बस और ट्रला जब पास दे रहे थे तो उसी दौरान ट्राले का एक टायर हवा में लटक गया जिस कारण मार्ग के दोनों और से काफी समय से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। फिलहाला खबर लिख जाने तक मार्ग बाहल नहीं हुआ था।
चंबा-पठानकोट मार्ग पर परेल धार के समीप फंसा ट्राला, वाहनों की लगी लंबी कतारें

23
Oct