पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ पंचायत से अलग हुए कुफा गांव को नई पंचायत बनाया गया है। जिसके बाद विकास खंड अधिकारी द्वारा इन दोनों पंचायतों को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। कुफा और किलाड़ पंचायत को पांच-पांच वार्ड में बांट दिया है। जिनमें किलाड़ पंचायत के वार्ड-1 थमोह, वार्ड-2 थमोह 2, वार्ड-3 महालियत 1, वार्ड-4 महालियत 2 व वार्ड-5 को चौकी व अगला किलाड़ बाजार का क्षेत्र बनाया गया है। वहीं कुफा पंचायत के पांच वार्ड में वार्ड-1 सेरी भटवास, वार्ड-2 परमस 1, वार्ड-3 परमस 2, वार्ड-4 कुफा 1, वार्ड-5 कुफ 2 के रूप में बनाया है।
इसके अलावा कहा तक रहेगा मुहाल जानिए