पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित एकल्व्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आठवीं कक्षा में छात्रा की सीट रिक्त चली हुई है। जिसे प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा जाना है। स्कूल प्रबंधक की ओर से एक जारी विज्ञापन के मुताबिक आठवीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी छात्रा 9 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। प्रबंधक की ओर से आवेदन करने की फीस 100 रुपए शुल्क रखा गया है।
इच्छुक छात्र के परिजन उक्त तिथि तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक विद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते है। विज्ञापन के मुताबिक अभ्यिार्थी छात्रा सातवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अवश्यक है। वहीं पांगी घाटी की 19 पंचायतों से संबंध रखने वाले होने चहिए। उसके बाद क्षेत्र का अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जरूरी चहिए। प्रवेश परीक्षा को 17 अप्रैल को विद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे कर आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए 8894332901 पर संपर्क करें।