पांगी हिल्स की ग्रेडिंग को पूरे हिमाचल में किया जाएगा कॉपी: अनुराग सिंह ठाकुर

चंबा: केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के चंबा दौरे के दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्र पांगी के स्थानीय उत्पादकों के एफएफओ पांगी हिल्स में हस्तनिर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पांगी भरमौर के प्राकृतिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह की ग्रीटिंग पांगी के उत्पादकों द्वारा की जा रही है वही ग्रेडिंग पूरे हिमाचल में करवाई जाएगी।
भरमौर-पांगी के किसानों व बागवान अपने उत्पाद को कड़ी मेहनत से तैयार कर बाजार तक पहुंचाते है। जिनमें बड़े बाजारों तक पहुंचाने में प्रदेश सरकार उनकी सहायता करेगी। यह बात उन्होंने चंबा भरमौर एनएच मार्ग पर स्थित उदयपुर में पांगी हिल मार्ट में कहीं इस दौरान पांगी हिल्स के अध्यक्ष डॉ हरीश समेत भरमौर-पांगी के किसान व बागवान मौजूद रहे।