चंबा: जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के अंतर्गत बिते दिन करीब 08.40 बजे शाम पुलिस दल के ब्रगांल खैरी में गश्त पर मौजूद थे तो उसी दौरान पवन कुमाक पुत्र परसो राम गांव तलहेठ डा0 औहरा तहसील सलूणी जिला चम्बा के कब्जे से कुल 418 ग्राम चरस बरामद की गई।
जिस पर उपरोक्त पवन कुमार के खिलाफ पुलिस थाना खैरी मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । मुकदमा में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है ।