सोलन। हाल ही में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के द्वारा मोदी को शिव कहने और अब भाजपा नेता कृपाल परमार के द्वारा जयराम को कृश्ण कहना हिंदू धर्म का अपमान है। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सोलन में कही। उन्होंने कहा कि कोई भी मानव भगवान नहीं बन सकता है। यह भाजपा के नेताओं की अंधभक्ति है। कहा कि भाजपा के नेता रोजाना इस तरह से अपने नेताओं की तुलना भगवान से करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान इधर उधर लगाकर उन्हें महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाने में लगी हुई है।
बता दें कि शहरी विकास मंत्री अपने विकास पर काफी ट्रॉल हुए हैं और राठौर से पहले विधायक विक्रमादित्य सिंह इस इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।