चंबा में निजी बस में चरस की खेप बरामद, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। पुलिस ने चंबा पठानकोट मार्ग पर तुन्नुहट्टी के समीप नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस से एक लावारिस बैग से चरस की खेप बरामद करने में सफलता हांसिल की है।


पुलिस ने लावारिस बैग से 612 ग्राम चरस मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उक्त स्थान पर जब नाकाबंदी की थी उसी दौरान कांगड़ा से चंबा एक निजी बस आ रही थी। पुलिस ने जब निजी बस नंबर 68बी 0156 की चैकिंग की तो उसमें एक लावारिस बैग पाया गया जिसमें पुलिस ने चरस की खेप बरामद की।

Related Posts


Related Posts