रामपुर: रामपुर में नारकोटिक्स विभाग की टीम एक फेरी वाले से चिट्टे की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम को गुप्त सूचना मली हुई है। और उसी के अधार पर टीम ने आरोपी को धर दबोचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान मन बहादुर पुत्र खेम बहादुर निवासी खनेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे 4.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। और मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी फेरी का काम करता है। और इस खेप को खनेरी से झाकड़ी के एक युवक को बेचने जा रहा था।