ऊना के बाथू में भीषण अग्निकांड, मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख

ऊना: हिमाचल प्रदेश जिला ऊना के उपमंडल हरोली के दयारे में आने वाले बाथू में बिते दिन भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। इस घटना में दो मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांगड़ में करीब दो लाख का नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बाथू में गुरुवार रात प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई।

घटना के दौरान सभी प्रवासी मजदूर अपनी झुग्गियों में ही थे। आग ने एक के बाद एक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब 9 झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा समाना जलकर राख हो गया था।

Related Posts